Assembly Elections: जामताड़ा में पहली बार 57 कुष्ठ पीड़ित लोग करेंगे वोटिंग, मिहिजाम स्नेहपुर में बना अलग मतदान केंद्र

Wednesday, Nov 20, 2024-11:27 AM (IST)

जामताड़ा: निर्वाचन आयोग के नारे 'एक भी मतदाता छूटे नहीं' को चरितार्थ करते इस बार जामताड़ा विधानसभा सीट अंतर्गत मिहिजाम में स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के 57 कुष्ठ पीड़ित नागरिक पहली बार मतदान करेंगे। इसके लिए एक अलग बूथ की व्यवस्था की गई है। स्नेहपुर सामुदायिक भवन का मतदान केंद्र 362 “क” कुष्ठ रोगियों के लिए बनाया गया है। इस बूथ पर मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।

गौरतलब हो कि डीसी ने स्नेहपुर सामुदायिक भवन में सहायक मतदान केंद्र 362 बनाने की सहमति के लिए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने इसकी अनुमति दे दी। दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथ बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 62,79,029 पुरुष, 60,79,019 महिला और 147 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 1,76,272 दिव्यांग मतदाता, 50 साल से ऊपर के 50,245 और 100 साल से ऊपर के 701 मतदाता भी वोटिंग कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static