Bihar Flood: झारखंड में हुई भारी बारिश के बाद नालंदा में तटबंध टूटा, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
Thursday, Jul 17, 2025-10:06 AM (IST)

Bihar Flood: बिहार में फल्गु नदी का पानी धुरीबिगाहा बैराज से ऊपर तक आ जाने के कारण नालंदा जिले के कई निचले इलाकों में बुधवार को बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। पड़ोसी राज्य झारखंड में हुई भारी बारिश के बाद तटबंध टूट जाने के कारण ये स्थिति बन गई है।
फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘झारखंड के विभिन्न जिलों में लगातार भारी बारिश होने के कारण फल्गु नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उदेरास्थान बैराज से बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे 1,15,308 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह भी बताया गया है कि नालंदा जिले के धुरीबिगाहा के पास एक दरार आ गई है।''
फल्गु नदी पर मानपुर ब्रिज गेज स्टेशन पर जल स्तर 112.86 मीटर दर्ज किया गया, जो पिछले उच्चतम स्तर से 0.5 मीटर अधिक है।