पहले की युवक की हत्या...फिर स्कूल के पास फेंका शव; बिहार में खौफनाक वारदात
Thursday, Apr 24, 2025-02:10 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक विद्यालय के समीप से युवक का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी सच्चिदानंद ठाकुर का पुत्र अभय कुमार (30) मंगलवार की शाम से अपने घर वापस लौट कर नहीं आया था। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ देखा गया और फिर वापस नहीं लौटा। दरियापुर थाना क्षेत्र के चक जलाल गांव के समीप मध्य विद्यालय के पास से शव को पाया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।