फुलवारीशरीफ में बड़ी कार्रवाई: AIMIM नेता फारूक रज़ा उर्फ डब्लू गिरफ्तार, अनवार दिराहा हत्याकांड का था मुख्य आरोपी

Thursday, Nov 20, 2025-04:47 AM (IST)

Farooq Raza Arrest:फुलवारीशरीफ पुलिस ने बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल AIMIM नेता फारूक रज़ा उर्फ डब्लू को नोहसा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह 19 मई 2025 को इमारत-ए-शरिया के पास दिनदहाड़े हुए चर्चित अनवार दिराहा हत्याकांड में मुख्य नामजद अभियुक्त था और घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

फारूक रज़ा पहले पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है और उससे पहले वह कई वर्षों तक RJD से भी जुड़ा रहा। इसी बीच हाल में उसके पिता मो. सलाउदीन का निधन हुआ था, जिसके दौरान भी वह पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा।

हत्या के बाद से पुलिस की पकड़ से बाहर था

जमीन कारोबारी अनवर आलम उर्फ अनवार दिराहा की हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने 15 लोगों को आरोपी बनाया था। पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में तीन दिनों के भीतर हत्या करने वाले शूटर और लाइनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस केस में साजिशकर्ता के तौर पर पुलिस ने इम्तियाज खान को भी पकड़ा था, जिसके बारे में दावा था कि साजिश के बाद वह बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया था। इस बीच मुख्य आरोपियों में शामिल फारूक रज़ा उर्फ डब्लू लगातार फरार था।

दिनदहाड़े गोलियों से की गई थी हत्या

अनवर आलम अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। AIMIM नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक साजिश का हिस्सा है और कई लोगों को जानबूझकर जमीन विवाद में फंसाया गया है। AIMIM नेता मोहम्मद सोनू ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

गुप्त सूचना पर दबिश, दो फोन के साथ गिरफ्तार

पटना सिटी एसपी के अनुसार, मृतक के परिवार के आवेदन पर फुलवारीशरीफ थाने में कांड संख्या 779/25 दर्ज की गई थी। पुलिस लगातार फारूक रज़ा की तलाश कर रही थी।

बुधवार को सूचना मिली कि वह नोहसा मोड़ के पास घूम रहा है। इसके बाद फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने छापेमारी टीम बनाकर कार्रवाई की और मौके से उसे दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। फारूक रज़ा के खिलाफ फुलवारीशरीफ और गर्दनीबाग थानों में कई मामले पहले से दर्ज हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static