Bihar Teacher: मोतिहारी में शिक्षा विभाग ने दो मृत शिक्षकों को भेजा नोटिस, स्कूल में उपस्थित न होने का मांगा जवाब

Monday, Apr 07, 2025-03:36 PM (IST)

Bihar Teacher: बिहार के मोतिहारी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां मोतिहारी में शिक्षा विभाग (Education Department) ने दो मृत शिभकों से 24 घंटे के भीतर अनुपस्थिति पर जवाब मांगा है। जी हां आपने सही पढ़ा। दरअसल, यह पूरा मामला जिले के अरेराज और फेनहारा प्रखंड का बताया जा रहा है। जहां शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, विभाग द्वारा जिन शिक्षकों से जवाब मांगा गया है, उनमें अरेराज की शिक्षिका उर्मिला कुमारी, फेनहरा के टीचर श्रीधर कुमार झा शामिल हैं। उर्मिला की मौत एक साल पहले हो चुकी है। वहीं, श्रीधर की मौत दो महीने पहले हुई थी।

 

गैरहाजिर शिक्षकों की लिस्ट में शामिल हुए मृत शिक्षकों के नाम

बताया जा रहा है कि, बीते 3 अप्रैल को डीईओ संजीव कुमार द्वारा ई-शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से जिले के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जांच की जा रही थी। इसी दौरान सामने आया कि, 969 शिक्षक अनुपस्थित थे। 265 शिक्षकों ने बिना परमिशन ऑन ड्यूटी मार्क किया। वहीं 5764 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की, लेकिन आउट नहीं किया। मृत शिक्षकों के नाम भी गैरहाजिर शिक्षकों की लिस्ट में शामिल हो गये। जिसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए उनके नाम पर भी नोटिस जारी कर दिया।

 

डा़टा अपडेट नहीं होने की वजह से हुई गलती

डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने जानकारी दी कि, यह टेक्निकल खामी के हुआ है। उनका कहना है कि डा़टा अपडेट नहीं होने की वजह से यह गलती हुई है। प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की थी, उन्हें मृत शिक्षकों का डेटा हटाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसपर कार्रवाई करते हुए दोनों प्रखंडों के बीईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static