Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा तेज, मुकेश सहनी ने बताया कब होगा अंतिम फैसला?
Sunday, Sep 07, 2025-11:36 AM (IST)

Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने आगामी विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के लिए सीट बंटवारे (Seat sharing) पर विचार-विमर्श तेज़ कर दी है और उम्मीद जताई है कि सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस संबंध में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर हुई।
बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने 15 सितंबर तक स्थिति साफ होने की उम्मीद जताई। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाताओं को बताया कि चर्चा पूरी तरह पारदर्शी रही है और बहुत जल्द सीट बंटवारे के मुद्दे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सोलह दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद महागठबंधन की यह पहली उच्च स्तरीय चर्चा थी, जिसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी सहित अन्य लोग शामिल हुए।
सभी 243 सीटों पर चल रही चर्चा
राम ने बैठक को 'रचनात्मक और पारदर्शी' बताया और ज़ोर देकर कहा कि सभी 243 सीटों पर चर्चा चल रही है। ‘‘चूँकि नए सहयोगियों को शामिल किया जा रहा है, इसलिए हर पार्टी को त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि प्रत्येक सहयोगी को सम्मानजनक हिस्सा मिले। उन्होंने कहा कि बैठक में आपसी चर्चा पूरी तरह पारदर्शी रही है और बहुत जल्द सीट बंटवारे के मुद्दे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।