Bihar MLC Election Result LIVE: अब तक 19 सीटों में से 13 NDA और 4 मुख्य विपक्षी RJD के पक्ष में

4/7/2022 4:40:12 PM

पटनाः बिहार में स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है। अब तक आए 19 नतीजे में से 13 सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और चार मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पक्ष में गए हैं जबकि दो पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है।

MLC BJP JDU LJP RJD OTH
24 6 5 1 4 2


PunjabKesari

LIVE UPDATES:-

  • पटना से राजद के कार्तिकेय सिंह की जीत
  • निर्दलीय प्रत्याशी लल्लू मुखिया की हार
  • बेगूसराय में प्रत्याशियों के बीच झड़प
  • 3 प्रत्याशी काउंटर सेंटर पर भिड़े
  • अवैध मतों को लेकर तीनों में झड़प
  • वैशाली में पशुपति पारस के प्रत्याशी भूषण राय की जीत
  • गोपालगंज से बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार की जीत
  • औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह की जीत 
  • पूर्णिया सीट से BJP कैंडिडेट दिलीप जायसवाल की जीत
  • मुजफ्फरपुर से जेडीयू उम्मीदवार दिनेश सिंह की जीत 
  • नवादा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह की बंपर जीत
  • समस्तीपुर से बीजेपी के तरुण कुमार चुनाव जीते
  • भोजपुर-बक्सर से जेडीयू के राधाचरण साह आगे 
  • नालंदा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार रीना यादव की हुई जीत
  • पश्चिम चंपारण में आरजेडी के सौरव कुमार आगे
  • रोहतास-कैमूर से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह आगे
  • कटिहार में भाजपा के अशोक अग्रवाल 72 वोट से आगे

PunjabKesari

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभी तक 19 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें सत्तारूढ़ राजग के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सात, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को पांच और स्वर्गीय राम विलास पासवान के भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) को एक सीट पर जीत मिली है। वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को चार सीटें मिली है। दो पर निर्दलीय की जीत हुई है। पांच सीटों पर मतगणना जारी है।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर से भाजपा के डॉ. तरुण कुमार, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज से डॉ. दिलीप जायसवाल, कटिहार से अशोक अग्रवाल, दरभंगा से सुनील चौधरी, गोपालगंज से राजीव कुमार, औरंगाबाद से दिलीप सिंह, रोहतास-कैमूर से संतोष कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से जदयू की रेखा कुमारी, नालंदा से रीना देवी, मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, भागलपुर-बांका से विजय सिंह और भोजपुर-बक्सर से राधाचरण साह तथा वैशाली से रालोजपा के भूषण राय चुनाव जीत गए हैं।

वहीं, राजद के गया-जहानाबाद-अरवल से कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव, पटना से कुमार कार्तिकेय, पश्चिम चंपारण से सौरभ कुमार, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से अजय कुमार सिंह विजयी हुए हैं जबकि सारण से सच्चिदानंद राय और नवादा से अशोक यादव निर्दलीय चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। सीवान, सहरसा- मधेपुरा- सुपौल, मधुबनी, बेगूसराय-खगड़यिा और पूर्वी चंपारण में वोटों की गिनती जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static