बिहार निकाय चुनाव परिणामः पहले चरण की मतगणना खत्म, श्रम संसाधन मंत्री की मां एवं सांसद की पत्नी हारी चुनाव

Tuesday, Dec 20, 2022-05:08 PM (IST)

पटनाः बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना खत्म हो गई है। मतगणना के दौरान 2 लोगों ने बाजी पलट दी है। पहली तो छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां चुनाव हार गईं। वहीं दूसरी हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी 53 वोट से वार्ड पार्षद का चुनाव हार गईं।

PunjabKesari

LIVE UPDATES:-

  • समस्तीपुर के रोसड़ा से मीरा सिंह और दलसिंहसराय से आभा सुरेका बनी मुख्य पार्षद
  • मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद की निवर्तमान मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने बचाई अपनी कुर्सी
  • मुंगेर में ही नए बने तारापुर नगर पंचायत की पहली मुख्य पार्षद नीलम देवी बनी हैं
  • कटिहार में मतगणना स्थल पर बेकाबू भीड़ और समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
  • बिहिया नगर पंचायत में एक ही परिवार के 3 लोग पति-पत्नी और भाभी चुनाव जीते गए हैं
  • छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां चुनाव हारी
  • हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी 53 वोट से वार्ड पार्षद का चुनाव हारी 




PunjabKesari

बता दें कि पहले चरण के लिए राज्य के 156 नगर निकायों में मतदान हुआ था, जिसके तहत 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों में वोटिंग हुई थी।

PunjabKesari

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मतगणना को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर कर्मियों की नियुक्ति की गई। सभी मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई। इतना ही नहीं मतगणना में पारदर्शिता लाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर ओसीआर मशील स्थापित की गई है।

PunjabKesari

बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान 9 चुनाव क्षेत्रों में प्रत्याशियों की मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण इस क्षेत्रों में चुनाव नहीं हो पाए। इन क्षेत्रों में बाद में चुनाव होंगे। इसके अतिरिक्त दूसरे चरण में 28 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतगणना होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static