Bihar Politics: "तेजस्वी यादव को कांग्रेस नकार चुकी", नित्यानंद राय का हमला, कहा- आगामी चुनाव में इनका सुफड़ा साफ होने वाला...
Friday, Aug 15, 2025-12:39 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कांग्रेस (Congress) नकार चुकी है और उनसे साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री जनता तय करेगी।
नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि बिहार की जनता पहले ही कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों को नकार चुकी है और अब कभी भी इन पाटिर्यों की सरकार नहीं आने वाली है। उन्होंने तेजस्वी यादव को परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और लोभी बताते हुए कहा कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इनका सुफड़ा साफ होने वाला है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी NDA सरकार- Nityanand Rai
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार अपमानित होने के बावजूद सत्ता के लोभ में कांग्रेस की गोद में बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपना मान-सम्मान खो दिया है और यहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी।