आखिर लालू परिवार में यह क्या चल रहा है? मीसा भारती बोली- CM नीतीश के लिए दरवाजे खुले तो तेजप्रताप ने कहा-‘No Entry’

Wednesday, Jan 15, 2025-12:15 PM (IST)

पटना: बिहार में मकर संक्रांति पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चूड़ा-दही का भोज मशहूर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लालू परिवार के सदस्यों के अलग-अलग बयान से यह भोज अधिक चर्चा में रहा।        

'राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं'
पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मंगलवार को चूड़ा-दही भोज के बाद राजद अध्यक्ष की ज्येष्ठ पुत्री एवं सांसद मीसा भारती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। खरमास के बाद ही शुभ काम शुरू होते हैं। मुख्यमंत्री हमारे गार्जियन हैं। उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। वह परिवार के सदस्य की तरह हैं। नीतीश कुमार आना चाहें तो उनका स्वागत है।''

क्या बोले तेज प्रताप यादव?
वहीं, लालू यादव के पुत्र एवं विधायक तेज प्रताप यादव से भारती के बयान के संबंध में पूछे जाने पर कहा, ‘‘नीतीश जी को आने का कोई इनविटेशन देने का हमारा कोई मन नहीं है और ना हम नीतीश जी को 10 नंबर में एंट्री करने देंगे।'' गौरतलब है कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी लगातार नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर ‘ना' बोल चुके हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में लाने के फैसले को अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला बताया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static