Big Breaking: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, BJP से तोड़ा गठबंधन

8/9/2022 4:47:51 PM

 

पटनाः बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि सबकी इच्छा थी कि भाजपा से अलग हो जाना चाहिए।

नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के सीएम पद से मैंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब हम लोगों को लगा कि एनडीए छोड़ देना चाहिए, इसलिए छोड़ दिए। वहीं नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफे के साथ अपनी तरफ से एक सूची भी दी है। उन्होंने नई सरकार का दावा पेश किया है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 160 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है। साथ ही हम पार्टी ने भी बिना शर्त के नीतीश कुमार को समर्थन दिया है, जिससे समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। 
PunjabKesari
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहाकि BJP ने 74 सीट जीतेने के बाद भी वादे के मुताबिक नीतीश कुमार जी को NDA गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया था। यह बिहार की जनता और BJP के साथ धोखा है, जनता के फैसले का उल्लंघन है। बिहार की जनता इसे बर्दाशत नहीं करेगी।

LIVE UPDATES:-  

  • सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे नीतीश-तेजस्वी
  • जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी तेजस्वी-नीतीश के साथ मौजूद
  • राजभवन के लिए निकले नीतीश-तेजस्वी
  • राज्यपाल फागू चौहान को सौंपंगे विधायकों की सूची
  • नीतीश कुमार सर्वसम्मति से चुने गए महागठबंधन के नेता
  • पहले से और मजबूत और सशक्त हो गया महागठबंधन
  • महागठबंधन के नेताओं के साथ राजङवन जाएंगे नीतीश
  • जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करना प्राथमिकता होगीः तेजस्वी
  • बिना शर्त नीतीश को समर्थन करेगा HAM
  • HAM विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
  • मजबूती के साथ साझेदारी में सरकार चलाएंगेः तेजस्वी
  • सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश
  • तेजस्वी और राबड़ी ने नीतीश कुमार का किया स्वागत
  • राबड़ी आवास में महागठबंधन के नेताओं ने किया स्वागत
  • नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी विधायकों और सांसदों के कहने पर मैंने ये फैसला लिया
  • नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा


नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद BJP अध्यक्ष जायसवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  1. बिहार की सारी जनता के साथ धोखा
  2. बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी
  3. ज्यादा सीट जीतने के बावजूद भी नीतीश को बनाया उम्मीदवार
  4. नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवार के मुख्यमंत्री बने थे
  5. जो कुछ भी हुआ, नीतीश कुमार जवाब देंगे
  6. जनता ने भाजपा और जदयू को जनाधार दिया था 

नीतीश कुमार ने इससे पहले दिन में अपने अगले भविष्य के राजनीतिक कदमों पर चर्चा करने के लिए जद (यू) नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से समय मांगा। शाम करीब 4 बजे कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले से अवगत करवाया।


वहीं इससे पहले आज जदयू की बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने मुख्यमंत्री कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे कुमार को उनके फैसले में समर्थन देना जारी रखेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, जद (यू) के कई विधायकों ने आज की बैठक में मुख्यमंत्री कुमार से कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन ने उन्हें 2020 से कमजोर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static