अंबेडकर जयंती पर आयोजित 'भीम संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश, बोले- बाबा साहब का व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायक

Sunday, Apr 13, 2025-03:42 PM (IST)

Ambedkar Jayanti 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2025 ) के अवसर पर जदयू (JDU) द्वारा सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित 'भीम संवाद' कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित पुस्तक 'डॉ० अंबेडकर की विरासत और दृष्टि' का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को नमन करता हूं। बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर यहां आयोजित 'भीम संवाद' कार्यक्रम में उपस्थित आप सभी लोगों का मैं अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं। आप सभी बड़ी संख्या में इस भीम संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं, यह देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायक है। उनके द्वारा देश हित और राष्ट्र निर्माण में किए गए कार्य काफी सराहनीय है। उनके नेतृत्व में संविधान की रचना की गई, यह कोई मामूली बात नहीं है। उनके कामों को हम सभी को याद रखना चाहिए। जब हम केंद्रीय मंत्री थे तो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के घर पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते थे तथा उनके परिजनों से मिलते थे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड पांच महापुरुषों को अपना प्रेरणास्रोत मानती है। इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर, डॉ० राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम शामिल हैं। इन पांच महापुरुषों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर प्रारंभ से ही हम लोग बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम निरंतर कर रहे हैं। हमलोग सभी जाति-धर्म के लोगों के विकास के लिए हर प्रकार से काम कर रहे हैं। वह चाहे दलित हो, महादलित हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, अपर कास्ट हो, अल्पसंख्यक हो या महिलाएं हों, सभी के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। वर्ष 2005 से पहले बिहार के लोगों ने जिन्हें मौका दिया उन्होंने कोई काम नहीं किया। कार्यक्रम को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static