CM नीतीश ने मुख्य सचिव को दिया सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, ​भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

Wednesday, May 29, 2024-06:47 PM (IST)

पटना: भीषण गर्मी और भयंकर लू की चपेट से राज्य में आपदा की स्थिति बन रही है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।



सीएम नीतीश कुमार ने पत्र जारी कर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को आदेश दिया है कि 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराया जाए। बता दें कि बिहार में आग उगलती गर्मी और मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर जारी रेड अलर्ट के बीच भी स्कूल खुले हुए थे, जिसके कारण पटना, बेगूसराय, जमुई, सारण और शेखपुरा सहित कई जिलों के स्कूली बच्चे बेहोश हो रहे थे। इसके बाद बिहार की राजनीति भी गरमा गई थी। हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static