"वक्फ बिल को लेकर अपना रवैया स्पष्ट करें CM नीतीश"... भड़के मौलाना अरशद मदनी

Monday, Nov 25, 2024-12:44 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जमीअत उलमा-ए-हिन्द की कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान मौलाना अरशद मदनी ने मौके पर आए लोगों को संबोधित किया। साथ ही अध्यक्ष मौलाना अशरद मदनी ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध करते हुए सीएम नीतीश को कहा कि अगर वक्फ बिल को लेकर मुख्यमंत्री अपना रवैया स्पष्ट नहीं करेंगे तो मुसलमान भी सियासी तौर पर आपको सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगा। 

वहीं,पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए मौलाना मदनी ने कहा मोदी जी ने कहा है कि वक्फ कोई चीज नहीं है, मुझे बड़ी हैरत हुई। कल को कहेंगे कि नमाज का दस्तूर नहीं है। वक्फ में संशोधन के मसले पर हमारा ऐतराज है। बुल्डोजर जस्टिस को लेकर मौलाना मदनी ने कहा कि किसी एक ने गलत काम किया तो उसकी सजा पूरे परिवार को दी जा रही थी। अल्लाह ने हमारी बात कुबूल की, अब कोई घर पर बुल्डोजर चलाकर दिखाए।  

साथ ही झारखंड चुनाव के नतीजे को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने हिमंता बिश्व सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि असम का मुख्यमंत्री मुसलमान नहीं, घुसपैठिया बोलता है। झारखंड में रात दिन बैठा रहा लेकिन वहां की अवाम ने मुंह काला कर दिया। झारखंड में मुसलमान ने ही नहीं हिंदू ने भी बीजेपी को सत्ता में आने से रोक दिया। हिमंता ने असम का गुस्सा झारखंड में आकर मुसलमानों के खिलाफ निकाला।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static