CM नीतीश ने लॉन्च किया ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप, सीधे अधिकारी को रिपोर्ट कर सकेंगे आम नागरिक

Thursday, Dec 19, 2024-12:56 PM (IST)

Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया है। यह ऐप बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विकसित किया गया है, और इसके माध्यम से अब आम नागरिक सड़कों की खराब स्थिति, गड्ढे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारियों को कर सकेंगे। 

PunjabKesari

इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव और देखभाल में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने इस ऐप का लोकार्पण संवाद के जरिए किया। इस मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार के मुख्य सचिव और कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। ऐप राज्य के 63,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा। यूजर्स अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर गड्ढों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ कर सकते हैं।

PunjabKesari

शिकायत दर्ज करने के बाद, संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में समस्या का समाधान करेंगे और ऐप के माध्यम से स्थिति अपडेट करेंगे। जब मरम्मत हो जाएगी, तो अधिकारी उस स्थल की तस्वीर अपलोड करेंगे, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी। इस ऐप के माध्यम से बिहार में सड़क समस्याओं की रिपोर्टिंग में एक नया अध्याय शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static