CM नीतीश ने 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को दिए नियुक्ति पत्र, खाली पदों पर तेजी से बहाली करने का दिया निर्देश

Saturday, Mar 29, 2025-05:23 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज कहा कि राज्य में सहायक उर्दू अनुवादकों के पद को दोगुना बढ़ाकर 3306 कर दिया गया है और रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र बहाली की जाएगी।

नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद‘ में आयोजित कार्यक्रम में 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले सहायक उर्दू अनुवादकों के मात्र 449 पद थे, जो जरूरत के हिसाब से काफी कम थे। वर्ष 2018 में 1204 नए पद स्वीकृत किए गए और सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या को बढ़ाकर 1,653 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी के तहत आज 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है तथा शेष पदों पर बहाली की जा रही है।

"खाली पदों एवं नए पदों पर तेजी से की जाए बहाली"
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अब हमने तय कर दिया कि सहायक उर्दू अनुवादकों के पदों को बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए। इससे सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या बढ़कर 3306 हो जाएगी। जो सहायक उर्दू अनुवादकों की वर्ष 2005 से पहले की संख्या के सात गुना से भी अधिक हो जाएगी। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाली पदों एवं नए पदों पर तेजी से बहाली की जाए।' नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इनमें से 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को यहां से नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है, शेष युवाओं को आज ही सभी जिलों में नियुक्ति-पत्र वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static