CM नीतीश ने दावत-ए-इफ्तार में किया रोजेदारों का स्वागत; राज्यपाल समेत कई मंत्री, जनप्रतिनिधि हुए शामिल

Sunday, Mar 23, 2025-09:09 PM (IST)

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद' में पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया। इस इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

PunjabKesari

इफ्तार से पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान और रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ कराई। मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे और मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआ मांगी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पुष्प गुच्छ भेंटकर, टोपी और साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बारी-बारी से तमाम आगत अतिथियों और रोजेदारों का अभिवादन किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, राज्य के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static