Bihar News... NDA सरकार बिहार का तीव्र गति से करेगी विकास, नित्यानंद राय का दावा
Thursday, Feb 15, 2024-08:43 AM (IST)
समस्तीपुरः केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार का तीव्र गति से विकास करेगी।
नित्यानंद राय ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के विकास मे बाधक बने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), उसके अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव को हटाकर यहां विकास की गति को तेज करने वाली सरकार बनी है। वहीं भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेता चाहे खड़गे हो या राहुल गांधी हो, सबकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री को जितनी भी गाली दी जा रही है, उतना ही मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने के प्रति अग्रसर है।
राय ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इस बार राजग 400 सीट पार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित और शक्तिशाली देश बनेगा। इस अवसर पर भाजपा विधान पार्षद तरुण कुमार, पूर्व विधायक शील कुमार राय एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राम सुमिरन सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

