​"बिहार की 40 की 40 सीट हम जीत रहे, इसमें कोई शक नहीं', बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह का दावा

4/21/2024 1:04:04 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): केंद्रीय मंत्री और आरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह (RK Singh) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार की 40 की 40 सीट जीत रहे, इसमें कोई शक नहीं है।

'लोग राजद के शासन को भूल जाए और वोट करें'
वहीं, काराकाट सीट से उपेंद्र कुशवाहा के अपोजिट भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लड़ने पर आरके सिंह ने कहा कि उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता सिर्फ नरेंद्र मोदी को देख रही हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीट पर 76 लाख मतदाताओं में से लगभग 48.23 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चिंता का विषय है, लेकिन लोग राजद के शासन को भूल जाए और वोट करें।

बता दें कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि राज्य के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में शुक्रवार शाम छह बजे तक सम्पन्न मतदान के दौरान 48.23 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। औरंगाबाद में लगभग 50, गया में 52, नवादा में 41.50 और जमुई में 50 प्रतिशत मतदान हुआ। साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार इन चारों सीटों कम वोटिंग हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीट पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत 53.47 रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static