"यह लोग पहले समाज को तोड़ने का काम कर रहे थे और अब भगवानों में लड़ाई लगा रहे", खड़गे के शिव वाले बयान पर चिराग का पलटवार

Wednesday, May 01, 2024-12:52 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहा है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है।

"ये लोग राजनीति में कैसे धर्म का उपयोग करते हैं"
चिराग पासवान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शिव को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग राजनीति में कैसे धर्म का उपयोग करते हैं और उसके बाद आरोप हम लोगों पर लगाए जाते हैं। अगर ये लोग भगवानों में लड़ाई लगा रहे हैं तो सोचिए ये इंसानों को किस तरीके से ये लोग बांटने का काम करते हैं। उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा इसलिए वे लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। यह लोग समाज को तोड़ने का काम तो पहले कर ही रहे थे और अब  भगवान को भी लड़ाने का काम कर रहे हैं। मुकेश सहनी के पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पासवान ने कहा कि इससे ज्यादा अशोभनीय और अमर्यादित बयान और कुछ नहीं हो सकता है। इससे ज्यादा गलत चीज नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री ने भारत के सर को ऊंचा किया हैं। उन्होंने कहा कि आपका प्रधानमंत्री से राजनीतिक बैर हो सकता है, लेकिन आप उन पर आपत्ति टिप्पणी करें यह बिल्कुल गलत है। इससे उनकी मानसिकता बिल्कुल झलकती हैं।

"अंत तो इन लोगों का होगा"
तेजस्वी यादव का कहना है कि मोदी युग का अंत हो गया है और एनडीए चुनाव हार रही है। इस पर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि अंत तो इन लोगों का होगा। पिछली बार एक सीट नहीं जीत पाए थे, इस बार खाता भी नहीं खुलेगा और 2020 का चुनाव इन्हें भूलना नहीं चाहिए। हम लोग अगर एक साथ चुनाव लड़े होते तो आज इनका घमंड टूट गया होता। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे कैंडिडेट का नाम शिवा है, ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static