Bihar Politics: चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- बिहार में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट सही

Saturday, Jan 27, 2024-03:08 PM (IST)

दिल्ली/पटनाः बिहार में जारी सियासी उथलपुलथ के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच बिहार में चल रहे राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ेंः-  Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार आज ही दे सकते हैं इस्तीफा, पटना में कल होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण

"जो सुगबुगाहट है वह..."
अमित शाह से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा स्थिति को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की चिंताएं रही हैं। मैंने स्पष्ट किया था कि जब तक अधिकृत जानकारी नहीं आती है तब तक कोई बयान देना सही नहीं है। यह जानकारी ज़रूर प्राप्त हो रही थी कि कुछ चीज़ें हैं जिसे लेकर सुगबुगाहट हो रही थी। लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी तमाम चिंताओं और विषयों को रखा है, उनके द्वारा भी आश्वासन दिया गया है। आज की तारीख में परिस्थिति गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक है। पहले यह साफ हो जाए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इधर आ रहे हैं या नहीं, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ेंः- 'महागठबंधन में नीतीश को नहीं मिल रहा था मान-सम्मान', बिहार में सियासी घमासान के बीच JDU विधायक का बड़ा बयान

PunjabKesari

बता दें कि बिहार की राजनीति अभी पूरी तरह से गर्म है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार अब फिर से भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे और 28 जनवरी यानी रविवार को शपथ ले सकते हैं। हालांकि जारी सियासी उठापटक पर अभी तक सीएम नीतीश कुमार ने कोई बड़ा बयान नहीं दिया है। वहीं, दूसरी तरफ लालू की पार्टी नीतीश के जवाब का इंतजार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static