बक्सर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद गमलों की लूट, नगर परिषद ने लिया था किराए पर

Saturday, Feb 15, 2025-07:43 PM (IST)

बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के बाद बक्सर में एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। नगर थाना क्षेत्र स्थित जिला अतिथि गृह के बाहर, सीएम के स्वागत के लिए लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमलों को स्थानीय लोगों ने कुछ ही सेकंड में लूट लिया। प्रशासनिक कर्मी जब तक स्थिति को समझ पाते, तब तक सभी गमले गायब हो चुके थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद स्थानीय लोग फूलों के गमलों पर टूट पड़े। कुछ ही मिनटों में वहां लगे सैकड़ों गमले उठाकर ले गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

नगर परिषद को भरनी होगी कीमत

सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद ने ये गमले स्थानीय नर्सरी से किराए पर लिए थे। अब गमलों की चोरी के बाद विभाग में इसे लेकर खींचतान शुरू हो गई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कुछ गमले स्थायी रूप से खरीदे गए थे, जबकि कुछ किराये पर लिए गए थे। अब इनकी भरपाई को लेकर प्रशासन असमंजस में है।

PunjabKesari

CM नीतीश ने दी बक्सर को 476 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत बक्सर जिले को 476 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 36760 घरों को शुद्ध गंगा जल उपलब्ध कराने वाली बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इसके अलावा, ऐतिहासिक रामरेखा घाट के विकास, सड़कों के चौड़ीकरण और अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static