Jharkhand News... आज दिल्ली से Ranchi लौटेंगे चंपई सोरेन, मंत्री सहित JMM के सभी पदों से देंगे इस्तीफा
Wednesday, Aug 28, 2024-11:57 AM (IST)
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और 'झारखंड मुक्ति मोर्चा' (जेएमएम) नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया है। चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वहीं, चंपई सोरेन आज यानी बुधवार को जेएमएम की सदस्यता और मंत्री पद समेत सभी पदों से इस्तीफा देंगे। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
आज ही JMM से इस्तीफा दे सकते हैं चंपई सोरेन
जानकारी के मुताबिक चंपई सोरेन आज दिल्ली से वापस रांची लौटेंगे। दोपहर 2 बजे पर उनकी फ्लाइट बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगी। मामले में चंपई सोरेन ने कहा कि वे दिल्ली से लौटकर सीधे इस्तीफा सौंपेंगे और 30 अगस्त को वे रांची में ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें कि बीते मंगलवार को चंपई सोरेन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे जिसके बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी कि चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
बाबूलाल मरांडी ने PM Modi से की मुलाकात
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को रांची से दिल्ली बुलाया गया। बीते 27 अगस्त को बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके बीच आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। साथ ही चंपई सोरेन के भाजपा में आने से राज्य में उत्पन्न होने वाले हालात पर भी चर्चा हुई।