Jharkhand Police Encounter: रामगढ़ में जेएमएम कार्यकर्ता की हत्या में शामिल व्यक्ति पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Sunday, Jan 12, 2025-09:12 AM (IST)

Jharkhand Police Encounter: झारखंड के हजारीबाग में दो दिन पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक कार्यकर्ता की हत्या में कथित रूप से शामिल 26 वर्षीय एक व्यक्ति रामगढ़ जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि कुजू चौकी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत मुरपा गांव में यह मुठभेड़ हुई। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने  बताया, ‘‘कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ ​​आलोक रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस बलों की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।'' अधिकारी ने बताया कि राहुल से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने गोलियां चला दीं, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। 

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तुरी झामुमो नेता संतोष सिंह की आठ जनवरी को हुई हत्या में कथित रूप से शामिल था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए बड़कागांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। पुलिस ने तुरी के एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static