Bihar Cabinet Meeting: कैबिनेट ने सीएम नीतीश कुमार की घोषणाओं पर लगाई मुहर, 120 योजनाओं को दी स्वीकृति

Tuesday, Feb 25, 2025-06:44 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें राज्य के विकास को नई गति देने वाले कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

दक्षिण और उत्तर बिहार को मिली बड़ी सौगात

कैबिनेट ने दक्षिण बिहार में 120 योजनाओं की स्वीकृति दी, जिनकी कुल लागत 30 हजार करोड़ रुपये है। इसके अलावा, 123 योजनाओं को विभागीय स्तर पर पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी। इसके पूर्व, उत्तर बिहार के 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। इस तरह, उत्तर और दक्षिण बिहार को मिलाकर 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है।

विकास को मिलेगी नई रफ्तार

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जनता की जरूरतों को समझते हुए जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी, उन्हें तेजी से अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन योजनाओं से बुनियादी ढांचे का विकास, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की बेहतरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद है।

कैबिनेट के अहम फैसले:

  • दक्षिण बिहार के 120 विकास कार्यों को 30 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति
  • उत्तर बिहार के 187 योजनाओं के लिए पहले ही 20 हजार करोड़ की मंजूरी दी जा चुकी
  • मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल के लिए विभागों को निर्देश
  • सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार की योजना

राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये योजनाएं बिहार के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर जिले को बुनियादी सुविधाओं से लैस करना है, जिससे लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या बुनियादी ढांचा – हर क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static