Bihar News... ब्रजेश मेहरोत्रा होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, 4 मार्च को संभालेंगे अपना नया कार्यभार

Sunday, Mar 03, 2024-08:42 AM (IST)

 

पटनाः बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया।

आईएएस के 1989 बैच के अधिकारी मेहरोत्रा वर्तमान में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त होने के अलावा सामान्य प्रशासन और संसदीय मामलों के अतिरिक्त प्रभार के साथ राजस्व और भूमि सुधार के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक मेहरोत्रा चार मार्च को अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि वह अमीर सुभानी का स्थान लेंगे, जो अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले हैं और उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग या राज्य के बिजली नियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static