Bihar Teacher Counselling: बीपीएससी TRE-3 पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

Friday, Nov 29, 2024-04:07 PM (IST)

Bihar Teacher Counselling: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभियर्थियों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। शिक्षा विभाग ने अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। बता दें कि अभियर्थियों की काउंसलिंग बीपीएससी से आवंटित जिलों में होगी। 

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सक्षमता परीक्षा-02 के तहत स्थानीय निकाय के 65,716 शिक्षकों को सफल घोषित किया गया है। इन सभी पदों पर नियुक्ति हेतु काउन्सिलिंग की कार्रवाई होगी, जिसके लिए विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

काउंसलिंग का कार्य निम्नलिखित समय-सारणी के तहत संपादित कराया जाएगाः-
PunjabKesari
काउंसलिंग स्थल पर काउंटरों की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि प्रति काउंटर कम से कम 50-60 उम्मीदवारों की काउंसलिंग प्रतिदिन हो सके। काउंटरों की संख्या का भी आकलन काउंसलिंग हेतु निर्धारित दिवस एवं उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया जाना अपेक्षित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static