BPSC Teacher Recruitment: बिहार में बंपर भर्ती! TRE-3 के 66,800 सफल अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश
Sunday, Mar 09, 2025-10:22 AM (IST)

BPSC Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तीसरे चरण के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 8 जिलों के लगभग 10,000 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा शेष 30 जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण जिला स्तर पर प्रभारी मंत्रियों के माध्यम से होगा। बिहार के कुल 38 जिलों में 66,800 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
गांधी मैदान में होगा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहेंगे।
- मुख्यमंत्री मंच पर मौजूद 5-10 अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
- पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल के सफल अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में बुलाया गया है।
- शेष जिलों के अभ्यर्थियों को उनके जिलों में प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
अप्रैल तक होगा विद्यालय आवंटन, नए सत्र में जॉइनिंग
रोजगार मतलब नीतीश सरकार
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) March 9, 2025
रोजगार की बहार शिक्षक नियुक्ति में इतिहास रचता बिहार
शिक्षक नियुक्ति तृतीय चरण
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar के कर-कमलों द्वारा 51 हजार 389 शिक्षकों का नियुक्ति-पत्र वितरण ।@samrat4bjp@VijayKrSinhaBih@VijayKChy@sunilkbv@BiharEducation_… pic.twitter.com/ZD7oVAMP5N
शिक्षा विभाग की योजना है कि अप्रैल तक सभी नव नियुक्त शिक्षकों को विद्यालयों में आवंटित कर दिया जाए।
- कक्षा 1-5: 21,911 अभ्यर्थी
- कक्षा 6-8: 16,989 अभ्यर्थी
- कक्षा 9-10: 15,421 अभ्यर्थी
- कक्षा 11-12: 12,479 अभ्यर्थी
नए शैक्षणिक सत्र से सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में योगदान देंगे ताकि छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू हो सके।
जल्द आएगी चौथे चरण की बहाली, कंप्यूटर शिक्षकों की होगी भर्ती
- तीसरे चरण की बहाली पूरी होने के बाद मार्च के अंत तक चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- 80,000 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें तीसरे चरण की रिक्त सीटें भी शामिल होंगी।
- 26,000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी, ताकि स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।
इससे पहले पहले चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी आई थी, लेकिन दूसरे और तीसरे चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई थी।