रुठों को मनाने की कवायद शुरू, उपेंद्र कुशवाहा से मिले संजय जायसवाल, मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कही ये बात

3/8/2024 5:05:54 PM

पटनाः बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया के सांसद संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) ने आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के आवास जाकर उनसे मुलाक़ात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई।

वहीं, कुशवाहा से मुलाकात करने के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि आज हम उपेंद्र कुशवाहा को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देने आए हैं। साथी है और मिलते रहते हैं। इधर, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संजय जायसवाल से मुलाकात हुई है और स्वाभाविक बात है कि चुनाव का समय है तो राजनीतिक रूप से बातचीत जरूर हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ सही है। हम लोग एनडीए का हिस्सा है और हम लोग एक साथ हैं। एक साथ चुनाव लड़ना है। सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। समय पर सब बता दिया जाएगा।  

भाजपा से नाराज़गी की खबरों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी कहीं कोई नाराजगी नहीं है। एनडीए में सबकुछ ऑल इज वेल है। किसी भी दल या नेता के बीच कहीं से कोई मनमुटाव की बात नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static