BJP विधायक पर लगा RJD नेता के अपरहण का आरोप, तुलसी राय ने दर्ज कराया मामला
Friday, May 26, 2023-05:59 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के भाजपा विधायक राजू सिंह पर राजद नेता के अपहरण का आरोप लगा हैं। मामला पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है। यहां एक तिलक समारोह के दौरान भाजपा विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय सहित दो लोग शामिल हुए। भाजपा विधायक पर आरोप लगा है कि तिलक समारोह के बाद रास्ते में पिस्टल सटाकर मारपीट करते हुए वह राजद नेता को अपने कोल्ड स्टोर पर ले गए और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, इस मामले में तुलसी राय का बयान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया गया है और राजू सिंह विधायक समेत आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज कराया गया हैं।