Bihar Politics: "भाजपा ने नीतीश कुमार को किया ‘हाईजैक'", चुनावी रैली में तेजस्वी का दावा- NDA जीती तो Nitish नहीं बनेंगे CM...
Saturday, Oct 25, 2025-10:39 AM (IST)
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ‘‘हाईजैक'' कर लेने का आरोप लगाया और दावा किया कि अगर बिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनी, तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने पर मुकेश सहनी के अलावा अन्य समाज और धर्म के लोगों को भी उप मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा जाएगा तथा इस बारे में जल्द घोषणा की जाएगी।
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा- Tejashwi Yadav
राजद नेता ने दावा किया, ‘‘अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। स्पष्ट हो गया है कि अगर राजग को सत्ता मिली, तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।'' उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को भाजपा ने ‘‘हाइजैक'' कर लिया है और ‘‘गुजरात के दो लोग'' संकेत रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ‘‘बिहार चला रहे हैं।'' तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सत्ता में आने पर स्वच्छ, जवाबदेह और जनोन्मुखी सरकार देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसी सरकार देंगे जो जनता की शिकायतें सुनेगी, गरीबों को सस्ती दवाइयां देगी और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक बिहारी के रूप में मुझे दुख होता है कि मेरा राज्य आज भी गरीब है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। 20 साल से बिहार में राजग की सरकार और 11 साल से केंद्र में राजग है, फिर भी बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है, किसान गरीब हैं और श्रमिकों की हालत बदतर है।'' तेजस्वी ने मतदाताओं से अपील की, ‘‘बिहारी को वोट दें, बाहरी को नहीं।'' उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं, जिनमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं, के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लालूजी मोदी से नहीं डरे, तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा।''
मुझे पीड़ा होती है जब मैं बिहार की स्थिति देखता हूं- Tejashwi Yadav
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पीड़ा होती है जब मैं बिहार की स्थिति देखता हूं। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है। जनता एक ऐसे बिहार की उम्मीद कर रही है जो अपराध-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त और निवेश के लिए आकर्षक बने।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘20 साल की राजग सरकार और 11 साल की केंद्र सरकार के बावजूद बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है। किसानों और मजदूरों की हालत दयनीय है।'' तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘राजग सरकार ने जो 20 साल में नहीं किया, वह मैं 20 महीनों में कर दिखाऊंगा।'' उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से घटाकर 500 रुपये की जाएगी, बुजुर्गों की पेंशन 1100 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी, संविदाकर्मी और कम्युनिटी मोबिलाइज़र नियमित किए जाएंगे, और हर घर से एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

