Bihar Weather Alert: बिहार में बदल रहा मौसम, 12 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल

Friday, Feb 28, 2025-09:44 AM (IST)

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने 28 फरवरी और 1 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश (Rain), आंधी (Thunderstorm) और तेज हवा (Strong Winds) चलने की संभावना जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।

इन जिलों में होगी बारिश और आंधी (Rain & Thunderstorm in Bihar)

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, मधुबनी, नवादा, गया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई और बांका जिलों में बारिश के साथ 30-40 km/h की रफ्तार से हवा (Strong Winds Speed) चलने की संभावना है। वहीं, पटना (Patna Weather) में भी बादल छाए रहेंगे।

बारिश के साथ मार्च की शुरुआत (Rain in March Start)

मार्च की शुरुआत बारिश के साथ होगी (March Rain in Bihar)। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (Light Rain) हो सकती है। इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी (Temperature Rise) होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: 
पटना में नाट्य उत्सव का जलवा, मंचीय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा
बिहार में आई ऊर्जा क्रांति: पीरपैंती में बनेगा 2400 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट

 

बिहार का सबसे गर्म और ठंडा जिला (Hottest & Coldest District)

गुरुवार को मधुबनी (Madhubani) बिहार का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 30.6°C दर्ज किया गया, जबकि मोतिहारी (Motihari, East Champaran) सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.5°C दर्ज किया गया।

नवादा में ठंडक बरकरार (Cold Weather in Nawada)

नवादा (Nawada Weather) में ठंडक बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (Patna Meteorological Center) के अनुसार, अगले दो-तीन दिन बादल (Cloudy Weather) छाए रहेंगे। जिले का न्यूनतम तापमान 11-13°C और अधिकतम तापमान 27°C से 31°C के बीच रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static