Weather Alert: मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, बारिश और आंधी की चेतावनी!

Sunday, Feb 23, 2025-05:50 PM (IST)

Weather Alert:: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए सोमवार सुबह तक राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात (Thunderstorm) की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी, मध्य-उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में तेज हवाएं (High Winds) और वज्रपात की संभावना है। इन जिलों में हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे (Wind Speed) तक हो सकती है।

इन जिलों में अलर्ट (Weather Alert)

मौसम विभाग के अनुसार, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जैसे जिलों में मेघ गर्जन (Lightning Strike) के साथ बारिश और आंधी (Rain and Thunderstorm) का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है। वहीं, 2 मार्च तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क (Dry Weather) रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

पटना में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पटना का मौसम अगले कुछ दिनों में आमतौर पर साफ रहेगा। हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा (Fog) रह सकता है। 27 फरवरी को शहर में बादल (Cloudy Weather) हो सकते हैं। इस दौरान पटना का अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस (Temperature) और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

लोगों से सावधान रहने की अपील

आईएमडी (IMD) ने लोगों से मौसम के इस बदलाव को लेकर सावधान रहने की अपील की है। खासकर किसानों को सलाह दी गई है कि वे खुले में न निकलें (Farmers Alert) और अत्यधिक बारिश और तूफान के दौरान सतर्क रहें। शनिवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी (Light Rain) हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static