Bihar Top 10 News: आज से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र तो BJP पर जमकर बरसे आनंद मोहन

Monday, Jul 10, 2023-05:20 AM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होगा। सत्र के दौरान कुल 5 कार्य दिवस होंगे। वहीं, शिवहर के गांधी नगर भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह का संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए आनंद मोहन ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी का नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए तो यह डर मुझे अच्छा लगा। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

शिवहर में BJP पर जमकर बरसे आनंद मोहन
जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन शिवहर पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने सोने-चांदी का मुकुट और तलवार देकर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, शिवहर के गांधी नगर भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह का संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

बकरी चोरी के आरोप में तालिबानी सजा
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को कुछ ग्रामीणों ने पहले जमकर पीटा। फिर उसके बाल भी काट दिए। इसके बाद चूना लगा चप्पल जूता का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। वहीं, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

चिराग पासवान से मुलाकात के बाद बोले नित्यानंद राय- यह हमारा पुराना घर है
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की।

Road Accident: पुलिस जीप ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर...ASI की मौत
बिहार के सीवान जिले में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां सड़क किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक में पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद उनको पटना रेफर कर दिया गया।

विजय सिन्हा की शिक्षा मंत्री को चुनौती
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के अंदर राजनीतिक अस्थिरता आई है और शिक्षा विभाग को इस हालत में छोड़ दिया गया है। ऐसे में शिक्षा मंत्री में थोड़ी भी नैतिकता है तो इस्तीफा दे दें।

चिराग पासवान से मुलाकात के बाद बोले नित्यानंद राय- प्रधानमंत्री के कार्यों से घबरा चुका है महागठबंधन
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग पासवान का घर हमारा पुराना घर है। यहां हमारा पुराना संबंध है और सदा रहेगा। भाजपा और रामविलास ने देश को अपनी सेवा से खुश रखने का काम किया है। 

पटना पहुंचे अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा ने फिल्म “डार्लिंग” का किया प्रमोशन
बिहार की राजधानी पटना के वीणा सिनेमा हाॅल में फिल्म डार्लिंग का प्रदर्शन किया गया। वहीं, शो के बीच फिल्म के अभिनेता बॉलीवुड कलाकार राहुल शर्मा और भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह वहां पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने हॉल में दर्शकों से फिल्म के बारे में उनका रिएक्शन जाना।

JDU ने महागठबंधन में दरार की अटकलों को किया खारिज
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को महागठबंधन में दरार आने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। लगभग एक साल पहले भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के बाद जदयू महागठबंधन में शामिल हो गई थी। 

नीतीश ने राजद के मंत्रियों की हैसियत नौकरों-जैसी बनाई, सुशील मोदी का हमला
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक को लेकर चल रहे घमासान के बीच कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंत्रियों की औकात नौकरों जैसी बना दी है।

पटना के गांधी घाट सपरिवार पहुंचे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर
हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर पटना गांधी घाट की गंगा महाआरती प्रसिद्धि की ओर है। गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आर्शीवाद लेने के लिए लगातार संख्या बढ़ रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गंगा महाआरती में शामिल होने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार के डायरेक्टर अमित कुमार सपरिवार गांधी घाट पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static