Bihar Top 10 News: चंद्रशेखर से केके पाठक की हो गई रार तो RJD ने उत्साह के साथ मनाया अपना 27वां स्थापना दिवस

Thursday, Jul 06, 2023-06:31 AM (IST)

Bihar Top 10 News: शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद से केके पाठक लगातार एक्शन में है। जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने विभाग तथा जिला शिक्षा कार्यालयों पर नकेल कसने की कोशिश की। मगर अपर मुख्य सचिव की ये कार्रवाई शिक्षा मंत्री को बेहद नागवार गुजरी है। केके पाठक के विभागीय पत्रों के बदले शिक्षा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव के नाम एक 'पीत पत्र’ जारी किया है। वहीं, राजद ने आज अपना 27 वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राजद के प्रदेश कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग में हुआ। इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया था। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

RJD ने उत्साह के साथ मनाया अपना 27वां स्थापना दिवस
राजद ने आज (5 जुलाई) अपना 27 वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राजद के प्रदेश कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग में हुआ। इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया था। राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे। 

Bihar News: केके पाठक पर बवाल! राजद ने किया शिक्षा मंत्री का समर्थन तो मुख्य सचिव के बचाव में उतरे श्रवण कुमार
बिहार का शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार शिक्षा विभाग सुर्खियों में है क्योंकि शिक्षा विभाग के मंत्री चंद्रशेखर ने अपने ही विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के (Bihar Ias Controversy) खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग की आंतरिक तनातनी अब बाहर आ गई है...

चंद्रशेखर-KK पाठक के झगड़े में शिक्षा मंत्री के समर्थन में उतरी RJD
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की कार्यशैली पर अब सरकार के लोग ही सवाल उठा रहे हैं। मंत्री रत्नेश सदा और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी केके पाठक यानी केशव कुमार पाठक पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि केके पाठक अपनी मनमर्ज़ी का काम करते हैं।

"लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बड़ी ताकत बनकर उभरेगी"
बहुजन समाज (बसपा) सांसद रामजी गौतम ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।

केंद्र सरकार की तानाशाही को व्यापक एकता और आंदोलन से किया जा सकता है खत्म: भाकपा-माले
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले) ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही को एक व्यापक जन आंदोलन के जरिए ही खत्म किया जा सकता है। 

पूरा बिहार जानता है कि केके पाठक कड़क अधिकारी, नियम के हिसाब से होनी चाहिए कार्रवाई: मंत्री श्रवण कुमार
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को "पीत पत्र" लिखे जाने पर बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है और सभी मंत्री अपने-अपने विभाग को देखते हैं। 

Tejashwi पर चार्जशीट के बाद उनका इस्तीफा लेने की हिम्मत दिखाएं नीतीशः Sushil Modi
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर होने के बाद अब क्या नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा लेने की हिम्मत दिखाएंगे।

विपक्षी एकता अभियान को चुनावी लाभ तभी मिलेगा, जब कोई आकर्षक मुद्दा लाया जाएगा: प्रशांत किशोर
जनीतिक रणनीतिकार से सामाजिक कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्षी एकता अभियान को चुनावी लाभ तभी मिलेगा जब वह जनता को आकर्षित करने के लिए किसी मुद्दे के साथ आएंगे और केवल ‘अंकगणित' पर निर्भर नहीं रहेंगे।

Bihar News: VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता से मिले भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह
भोजपुरी फिल्मों और अलबम के सुपरस्टार गुंजन सिंह ने मंगलवार को विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

RJD ने लालू, उनके पुत्र के खिलाफ CBI के आरोपपत्र के लिए 'BJP के दो शीर्ष नेताओं' को ठहराया जिम्मेदार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपनी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई के नए आरोपपत्र के लिए ''भाजपा के शीर्ष दो नेताओं'' को जिम्मेदार ठहराया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static