​"बिहार को या तो विशेष दर्जा मिले या फिर विशेष पैकेज", संजय झा बोले- हम इस मांग से पीछे हटने वाले नहीं

Thursday, Jul 11, 2024-05:58 PM (IST)

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha) ने कहा कि हम लोगों ने केंद्र सरकार के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग रखी है। अगर विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई समस्या है तो फिर हमें विशेष पैकेज दिया जाए।

'हमने इस मुद्दे को केंद्र के सामने उठाया'
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठाया है और इसपर काम सकारात्मक दिशा में चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू इस मांग से पीछे हटने वाली नहीं हैं। सीएम नीतीश ने इसके लिए कई बड़ी रैली की हैं। हाल ही में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बिहार के लिए स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (विशेष राज्य) देने या स्पेशल पैकेज की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित हुआ था। बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्य के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी।

गौरतलब हो कि जदयू प्रमुख बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से करते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली बिहार कैबिनेट ने पिछले साल एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने का अनुरोध किया था। तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा राज्य में किए गए जाति सर्वेक्षण के निष्कर्षों के कारण फिर से यह मांग की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static