Bihar Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर जल्द होगी बहाली, मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान
Friday, Mar 07, 2025-06:26 PM (IST)

Bihar Sarkari Naurki: बिहार में सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में जल्द ही बंपर भर्ती होने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है।
इन पदों पर जल्दी होगी बहाली ।। Bihar Government Jobs
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में डॉक्टरों की कमी पर जवाब देते हुए कहा कि राज्य में डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 पद और दंत चिकित्सक के 808 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को भेजी जा चुकी है। इन सभी पदों पर जल्द ही बहाली होगी।
BTSC से अनुशंसा प्राप्त होते ही शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया ।। Sarkari Naukri 2025
मंगल पांडेय ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित हो गया है, जबकि सामान्य चिकित्सा पदाधिकारियों और दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जैसे ही BTSC से योग्य अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त होगी, साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।