बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति और ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान, 10 अगस्त तक पूरा होगा काम

Wednesday, May 21, 2025-10:06 PM (IST)

पटना: विधानसभा चुनावों से पहले बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि आगामी 10 अगस्त 2025 तक सभी शिक्षकों की नियुक्ति, ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही, अनुकंपा के आधार पर 6,421 पदों पर नई बहाली की जाएगी।

 मृत शिक्षकों के परिजनों को मिलेगा नौकरी का मौका

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि जिन शिक्षकों की सेवा के दौरान मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को योग्यता के अनुसार शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस संबंध में नियमावली को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके।

शिक्षकों की नियुक्ति की चौथी चरण की प्रक्रिया होगी पूरी

बैठक में यह भी तय किया गया कि चौथे चरण के तहत शिक्षकों की बहाली को तय समय पर पूरा किया जाए। वहीं सक्षमता परीक्षा (Competency Test) भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से जल्द कराई जाएगी।

विशेष शिक्षकों की भी होगी बहाली

दिव्यांग छात्रों के लिए 7,279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी भी अंतिम चरण में है। इन पदों के लिए BPSC को अधियाचना भेज दी गई है और जरूरत के अनुसार स्कूलों का चयन भी कर लिया गया है।

महिला शिक्षकों के मातृत्व अवकाश में बदलाव

राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में कार्यरत महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश में आ रही तकनीकी दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा, जिससे उन्हें सुविधा मिल सके।

स्कूल-कॉलेज की जमीन का होगा सर्वे

राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों की जमीन की स्थिति जानने के लिए भूमि सुधार विभाग के रिटायर्ड अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे कराया जाएगा। इसके जरिए संस्थानों की जमीन के दस्तावेज तैयार किए जाएंगे।

छात्रावास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बल

राज्य के सभी छात्रावासों में चारदीवारी का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जाएगा और उनकी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षकों की ट्रेनिंग पर भी फोकस

बिहार में करीब 6.5 लाख शिक्षक कार्यरत हैं। हर शिक्षक को वर्ष में दो बार आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी, जो कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) में आयोजित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static