Bihar Budget: 'बिहार का बजट बेजान, बेअसरदार और उम्मीद के विपरीत', कांग्रेस ने कहा- डबल इंजन की सरकार का ये आखिरी...

Tuesday, Mar 04, 2025-10:51 AM (IST)

Bihar Budget 2025-26: बिहार कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने वित्त मंत्री (Finance Minister) सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के सोमवार को पेश प्रदेश के बजट (Budget 2025) को बेजान, बेअसरदार और उम्मीद के प्रतिकूल करार दिया।        

बजट में उम्मीद थी कि रोजगार की बात होगी, लेकिन...- Akhilesh Singh

डॉ.अखिलेश (Akhilesh Singh) ने सोमवार को कहा कि चुनावी साल के बजट में उम्मीद थी कि इसमें रोजगार की बात होगी, महंगाई को कम करने की कम से कम तात्कालिक कोशिश होगी, युवाओं के लिए रोजगार युक्त प्रशिक्षण की बात होगी, महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की बात होगी, डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाकर महंगाई पर नकेल कसने की बात होगी, किसान के लिए एमएसपी (MSP) की बात होगी लेकिन सब के सब ढाक के तीन पात।              

बजट को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया- Akhilesh Singh

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) ने कहा कि चूंकि डबल इंजन की सरकार (Double engine government) का यह आखिरी बजट है, इसलिए बड़ी उम्मीद थी कि बिहार वासियों को कम से कम मंहगाई और बेरोजगारी की मार से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन मंहगाई को कम करने के बजाय सरकार तरकारी आउटलेट के जरिए मुनाफा कमाने की कोशिश में लग गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके अलावा नीतीश (Nitish) के सात निश्चय का कतरा भी बजट से गायब है। मेरी समझ में एक बात नहीं आती कि करीब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है और 3 लाख 32 हजार करोड़ का ऋण है तो ये पैसे कहां से आएंगे और कैसे चुकाए जाएंगे। हकीकत यह है कि बजट को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है। यह सब हवाबाजी है और कुछ नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static