Bihar Budget 2025 : छात्रों को हर महीने ₹2000, 358 नए कॉलेज भी खुलेंगे!

Monday, Mar 03, 2025-05:02 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया। इस बार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े ऐलान किए गए हैं। शिक्षा विभाग को 60,974 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये तय किए गए हैं। सरकार ने 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है। वहीं, SC/ST और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति राशि दोगुनी कर दी गई है।

358 प्रखंडों में खुलेंगे नए डिग्री कॉलेज

बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य के 534 प्रखंडों में से 358 में कोई डिग्री कॉलेज नहीं है। इन प्रखंडों में सरकारी या निजी कॉलेजों की स्थापना चरणबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाएगी।

PPP मॉडल पर खुलेंगे सरकारी मेडिकल कॉलेज

बिहार सरकार ने निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेजों के विस्तार की भी घोषणा की है। निजी संस्थानों के सहयोग से नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे बिहार में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।

SC/ST और पिछड़े वर्ग के छात्रों को दोगुनी छात्रवृत्ति

 पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना के तहत 1 से 10वीं कक्षा तक के छात्रों को मिलने वाली राशि दोगुनी कर दी गई है। इस पर 875.77 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

 

  • SC/ST छात्रों को मिलने वाली प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति भी दोगुनी कर दी गई है, जिसके लिए 260 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
  • SC/ST छात्रावास अनुदान योजना के तहत मासिक अनुदान 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है।

SC/ST बहुल 40 प्रखंडों में बनेंगे 720 सीटों वाले आवासीय विद्यालय

सरकार ने घोषणा की है कि वे 40 प्रखंड, जहां SC/ST आबादी 50,000 से अधिक है, वहां 720 सीटों वाले आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे। पहले चरण में 14 विद्यालयों का निर्माण 2025-26 में होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static