छह महीने में 1.29 लाख जमीनों का हुआ ई-निबंधन, बिहार बना पेपरलेस रजिस्ट्रेशन में अग्रणी

Saturday, Jun 14, 2025-08:30 PM (IST)

पटना:राज्य में पेपरलेस तरीके से जमीनों के निबंधन ने रफ्तार पकड़ ली है| दिसंबर 2024 से लागू ई-निबंधन सुविधा के तहत बीते छह महीनों में कुल एक लाख 55 हजार 239 आवेदन आए हैं, जिनमें से एक लाख 29 हजार 949 आवेदनों का ई-निबंधन किया गयाI है। इसके साथ ही 29,07,336 से अधिक लोगों ने ई-निबंधन सॉफ्टवेयर के जरिए ई-केवाईसी कराया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष जुलाई में पांच कार्यालयों में ई-निबंधन सॉफ्टवेयर की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद में दिसंबर से प्रदेश के सभी निबंधन कार्यालयों में लागू है।

ई-निबंधन से धोखाधड़ी की आशंका कम

ई-निबंधन सुविधा शुरू होने से दस्तावेजों का ऑनलाईन सत्यापन, घर बैठे शुल्क जमा, पारदर्शिता होने से धोखाधड़ी की कम आशंका और निबंधन संबंधी कामों का तुरंत निपटारा हो रहा है। इसके अलावा शादी के निबंधन, निबंधित दस्तावेजों की खोज, सच्ची प्रतिलिपि और ऋण अवभार प्रमाण पत्र की ऑनलाईन सुविधाएं भी मिल रहीं हैं। लोग ऑनलाइन समय बुकिंग के जरिए भी निबंधन करा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static