Ration Card: बिहार में राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत, 30 जून से पहले करवा लें ये काम...नहीं तो कटेगा नाम

Saturday, Apr 05, 2025-12:54 PM (IST)

Ration Card News: बिहार में राशन कार्डधारकों (Ration card holders) के लिए आधार सीडिंग की अंतिम तिथि अब 30 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है।  पहले यह तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Consumer Protection Department) ने शुक्रवार को बताया कि पहले यह तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा इसे बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया गया है।  

विभाग ने सभी राशन काडर्धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग नि:शुल्क रूप से नजदीकी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर उपलब्ध ईपॉस यंत्र के माध्यम से करवा लें। यदि किसी सदस्य की आधार सीडिंग 30 जून 2025 तक नहीं की जाती है तो उनका नाम राशन कार्ड से 01 जुलाई 2025 के बाद हटा दिया जाएगा और ऐसे सदस्यों को राशन का लाभ लाभुक परिवार को नहीं मिलेगा। सूरज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static