Bihar Politics: "पिछले 32 सालों से लालू का डर दिखाकर BJP लेती रही वोट...पदयात्रा पूरी हो जाए तो..."- प्रशांत किशोर
Tuesday, Jun 27, 2023-11:31 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार (Bihar Politics) में पिछले 32 सालों से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही और भाजपा (BJP) का डर दिखाकर लालू वोट लेते रहे। उन्होंने कहा कि पदयात्रा पूरी हो जाए तो बिहार में नेताओं की दुकानदारी बंद हो जाएगी।
नीतीश कुमार की उम्र हो गई है: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जन सुराज अभियान अपने इस स्तर पर रहा तो यह जाति-धर्म की स्थिति खत्म हो जाएगी। आज जो भी इस तरीके के काम कर रहे हैं उनकी दुकानदारी बंद होने वाली है। जब दुकानदारी बंद हो जाएगी तो स्वाभाविक है कि लोग घबराएंगे और जब लोग घबराएंगे तो तीखी टिप्पणी करेंगे। नीतीश कुमार की उम्र हो गई है और राजनीतिक तौर पर आज वो अलग पड़ गए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं कोई विधायक नहीं हूं, न मंत्री-अफसर हूं और न ही ठेकेदार हूं। हर रोज 50 से 100 लोगों के साथ गांव-गांव पैदल घूम रहा हूं। मैं न कोई भीड़ करता हूं न ही कोई रैली करता हूं।
"अगर यह पदयात्रा ऐसे ही चलता रहा तो..."
पीके ने कहा कि इस पदयात्रा की कोई ताकत ही नहीं है तो नेताओं को टिप्पणी करने की जरूरत ही क्या है? आज जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको पता है कि जमीन में इसकी ताकत कितनी है। अगर यह पदयात्रा ऐसे ही चलता रहा तो आप देखेंगे जन बल के आगे कोई ताकत नहीं टिकेगा।