बिहार के अररिया में चोरों का गजब कारनामा, खंभे से 15 किलोमीटर का तार ही काट ले गए चोर; बिजली विभाग को लाखों का नुकसान

Thursday, Feb 06, 2025-01:03 PM (IST)

Araria electricity theft news: बिहार में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें पुलिस प्रशासन (Bihar Police) का भी कोई डर नहीं है। ताजा मामला अररिया जिले (Araria electricity wire theft) से सामने आया है, जहां पर चोरों ने खंभे से 15 किलोमीटर की तार (Araria 15 km wire theft) ही चोरी कर ली गई। इस चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (Bihar Power Distribution Company) को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, दूसरी ओर गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मामला फारबिसगंज और कुर्साकांटा थाना क्षेत्रों का है। फारबिसगंज विद्युत एसडीओ (Forbesganj Electricity SDO) ने फारबिसगंज एवं कुर्साकांटा थाने को इस मामले में एफआईआर दर्ज (Araria electricity department theft) कराई है। फारबिसगंज विद्युत एसडीओ कोमल कुमारी के अनुसार, रमै पंचायत के घोड़ा घाट से लेकर छोटी नदी बोध कुंवर के खेत तक 9 किलोमीटर तक का 33 केवी बिजली तार, वी क्रॉस समेत पीन इंसुलेशन की चोरी हुई है। इस चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को करीब 16.03 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

इससे पहले भी इस तार की हो चुकी है चोरी- SDO

एसडीओ ने बताया कि इससे पहले भी इस तार की चोरी हो चुकी है, तब भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बता दें कि इस बिजली की सप्लाई से 500 से ज्यादा गांव रौशन होते हैं। इस चोरी की घटना को लेकर बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static