Bihar में चप्पल और दुपट्टे की वजह से टूट रहे रिश्ते...महिला आयोग तक पहुंचे 30 से ज्यादा केस

Sunday, Oct 26, 2025-12:25 PM (IST)

Bihar News: जहां एक ओर लोग कहते हैं कि "शक्ल नहीं, सीरत मायने रखती है," वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बाहरी दिखावे और फैशन सेंस के आधार पर रिश्ते ठुकरा रहे हैं। सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है...दरअसल, बिहार में ऐसे ही कुछ अजीबो-गरीब मामले सामने आए हैं, जहां चप्पल और दुपट्टे की वजह से रिश्ते टूट रहे हैं। 

फैशन की कमी बनी रिश्ते टूटने की वजह ।। Marriage Disputes in Bihar

राज्य महिला आयोग में पिछले तीन महीनों में ऐसे 30 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें लड़कों ने सिर्फ चप्पल या दुपट्टा पहनने की वजह से शादी करने से इनकार कर दिया। इन मामलों में कुछ दूल्हों का कहना था कि लड़कियां “मॉडर्न नहीं दिखतीं” या “गंवार लगती हैं” लड़कियों को "लेटेस्ट फैशन" की समझ नहीं है। 

पहला मामला: पटना के दानापुर की स्वाति (बदला हुआ नाम) की सगाई धूमधाम से हुई थी। इंगेजमेंट (Enagagement) के बाद जब दूल्हा उससे मिलने उसके ऑफिस पहुंचा, तो स्वाति किसी कारण से चप्पल पहनकर आई। बस, यही बात लड़के को नागवार गुज़री और उसने शादी से इनकार कर दिया।

दूसरा मामला: पटना जिले के पुनपुन की नेहा (बदला हुआ नाम) की शादी फरवरी 2026 में तय थी। शादी की तारीख तय करने आए लड़के ने नेहा को सलवार सूट पहने और दुपट्टा सिर पर रखे देखा और कहा कि वो गंवार लगती है। इसके बाद रिश्ता तोड़ दिया गया। 

रिश्ते को दोबारा जोड़ने की कोशिश जारी- महिला आयोग ।। Bihar Women Commission

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा के मुताबिक, “अब तक लोग शादी के बाद विवाद लेकर आते थे, लेकिन अब शादी से पहले ही रिश्ते टूट रहे हैं। कुछ लड़के अब छोटी-छोटी खामियां निकालकर शादी से इनकार कर देते हैं।” वहीं महिला आयोग में केस दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष वालों को भी बुलाया जा रहा है। आयोग द्वारा रिश्ते को दोबारा जोड़ने की कोशिश की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static