"कर्ज में डूबा हुआ है बिहार, हर दिन 56 करोड़ रुपए ब्याज के रूप में दे रहा''''.... तेजस्वी यादव का आरोप

Tuesday, Mar 25, 2025-10:14 AM (IST)

Tejashwi Yadav News: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कहा कि उनके पास नए बिहार के लिए ‘‘एक विजन, एक विशेष मिशन और अटूट जुनून'' है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले राजग (NDA) पर एक ‘आउटडेटेड सरकार' चलाने और ‘सबसे युवा' आबादी वाले राज्य को निराश करने का आरोप लगाया। 

'आउटडेटेड सरकार से छुटकारा पाने की आवश्यकता' 
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस महीने की शुरुआत में पेश किए गए बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए सदन में जोरदार भाषण दिया। इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए यादव ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि 2025 में बिहार देश में सबसे युवा आबादी वाला राज्य होने का लाभ उठाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे आलोचक मुझे बच्चा कहकर खारिज करने की कोशिश करते हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि मैं मन का सच्चा हूँ।'' युवा नेता ने कहा कि बिहार को इस ‘आउटडेटेड' सरकार से छुटकारा पाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास नया बिहार बनाने के लिए एक विजन, एक विशेष मिशन और अटूट जुनून है।” साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन के संभावित नेतृत्वकर्ता यादव ने अपने लगभग 40 मिनट के भाषण में नीतीश कुमार नीत सरकार के विकास के दावे पर सवाल उठाया।

'हर दिन 56 करोड़ रुपये ब्याज दे रहा है बिहार' 
यादव ने आरोप लगाया कि राज्य अब ‘‘कर्ज में डूबा हुआ है, हर दिन 56 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में दे रहा है'' और ‘डबल इंजन सरकार' के दावों के बावजूद, केंद्र द्वारा ‘सौतेला' व्यवहार किया जा रहा है । उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग पर जातिगत और धार्मिक आधार पर लोगों को लड़ाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर है। इस मामले में भाजपा शासित एक अन्य राज्य महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। यादव ने भाजपा को चुनौती दी कि वह नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जद(यू) के साथ गठबंधन किए बिना आगामी चुनाव ‘अकेले' लड़कर ‘‘बिहार में पार्टी का अपना मुख्यमंत्री बनाकर दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करे''। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static