बिहार में दिल दहला देने वाली घटना: सड़क निर्माण के दौरान रोड रोलर ने मासूम को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
Thursday, Mar 13, 2025-01:09 PM (IST)

Bihar News: बिहार के शेखपुरा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां सड़क निर्माण के दौरान रोड रोलर से कुचलकर 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड रोलर के चालक को बंधक बना लिया।
साइकिल चला रहा था मासूम
जानकारी के अनुसार, घटना शेखपुरा के हथियावां गांव की है। मृतक की पहचान राहुल कुमार का बेटे गोपाल कुमार (10) के रूप में हुई है। बताया जा जा रहा है कि बुधवार देर शाम गोपाल अपने गांव के पास हथियावा-मेंहुस पथ पर साइकिल चला रहा था। उसी समय वहां सड़क का कालीकरण काम चल रहा था। इसी बीच गोपाल कुमार अचानक रोड रोलर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने रोड रोलर के चालक को बनाया बंधक
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हथियावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। उधर, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड रोलर के चालक को बंधक बना लिया और मुआवजे की मांग करते रहे। इसके बाद स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार ने मामला कराया और चालक को छोड़ दिया गया।