"बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार",  जदयू में CM के बेटे की मांग तेज; पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

Sunday, Feb 23, 2025-10:13 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार में राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुत्र निशांत (Nishant) के समर्थन में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उनसे राजनीति में आने का आग्रह किया गया है। नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर बिहार में जोरदार बहस जारी है। इस बीच जदयू कार्यालय (JDU Office) के बाहर निशांत के समर्थन में बड़ा सा पोस्टर (Poster) लगाया गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर लगाकर निशांत से राजनीति में आने का आग्रह किया है।

पोस्टर में निशांत कुमार की तस्वीर भी लगाई गई है। इसके अलावे पोस्टर में निवेदन करने वाले अभय पटेल, चंदन पटेल, सुनील सिंह और वरुण कुमार की तस्वीरें लगाई गई हैं। बीच में लिखा गया है बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार। गौरतलब है कि निशांत कुमार के जदयू में आने की चर्चा पिछले वर्ष से ही हो रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ नेता भी चाह रहे हैं कि वे राजनीति में आएं। वहीं,जदयू के बड़े नेता लगातार इस तरह की संभावनाओं को खारिज करते रहे हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी निशांत की राजनीति में आने की चर्चा ने जोर पकड़ा था। निशांत कुमार ने शुक्रवार को यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राजनीति में आने के सवाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उन्होंने कहा था, बिहार में चुनाव है, पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं। हमारी अपील है कि फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार आए। पिता जी को मुख्यमंत्री बनाएं।'' 

जदयू इतना हड़बड़ी में क्यों- राजद 
इस बीच निशांत के राजनीति में आने के जदयू कार्यालय में लगाये गए पोस्टर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया में सवालिया लहजे में कहा कि जदयू इतना हड़बड़ी में क्यों है। विरासत की राजनीति के लिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा,अंदरखाने कहीं ना कहीं जदयू के अंदर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विचारों वाले हावी हो रहे हैं। इसी कारण समाजवादी सोच वाले अपनी राजनीति को सुरक्षित रखने के लिए विरासत की राजनीति को आगे लाना चाहते हैं। चाहे जितना भी प्रयास कर ले जदयू नेताओं को यह बात समझनी चाहिए कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोगों के दिलों में बसते हैं और आने वाले समय में बदलाव के कारक बनेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static