Bihar Election 2025: NDA ने इस सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट को दिया समर्थन, अचानक राजग ने क्यों खेला ये नया दांव?

Sunday, Oct 26, 2025-09:00 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मढ़ौरा विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की। मढ़ौरा विधानसभा सीट सारण जिले में है।

लोजपा उम्मीदवार का नामांकन हुआ था  रद्द

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह की उम्मीदवारी “तकनीकी कारणों” से खारिज कर दी गई थी। लोजपा (रामविलास) के मुख्य सचेतक अरुण भारती ने पटना में संवाददाताओं से कहा, “हमारे उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद हमने अंकित कुमार को चुना है, जो एक किसान के बेटे हैं और अतिपिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से आते हैं। हम उनका पूरा समर्थन करेंगे।” 

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “हम ‘इंडिया' गठबंधन के खिलाफ एक ईबीसी उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं, यह बेहद प्रतीकात्मक महत्व रखता है। विपक्ष केवल ‘उपाधियां चुराने' का काम जानता है।” उन्होंने कहा, “राजग जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर काम करता है। राजग सरकार के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित किया।” 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा ने कहा, “मढ़ौरा में हम ऐसे ईबीसी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे है, जिसका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है जबकि यहां पांच बार से एक ही परिवार के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इस बार बिहार में राजग की सरकार बनेगी और मढ़ौरा वंशवाद की ढाल तोड़ेगा।” यह सीट लंबे समय से राय परिवार के कब्जे में रही है। फिलहाल इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जीतेंद्र कुमार राय विधायक हैं। सिन्हा ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही “लोगों में स्पष्टता बढ़ रही है” और वे “नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की भावना” के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static