Bihar Election 2025: क्या अपने भाई तेजप्रताप के लिए चुनाव प्रचार करेंगी रोहिणी आचार्य? खुद ही बताया, PM मोदी को लेकर कही ये बात
Thursday, Oct 30, 2025-06:12 PM (IST)
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) आज पटना पहुंची। इस दौरान उन्होंने तेजप्रताप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि वे तेजप्रताप के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। क्योंकि तेज प्रताप यादव की पार्टी अलग है और उनकी अलग। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए ही प्रचार करूंगी।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कि राजद-कांग्रेस घुसपैठियों को बचा रही है। इस पर राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा,"...सरकार उनकी है। गृह मंत्री उनके हैं। उन्होंने 20 साल बिहार पर राज किया है। तो घुसपैठिए कौन हैं? केंद्र से लेकर राज्य तक उनकी सरकार है, तो घुसपैठिए कहां से आए... घुसपैठिए कैसे घुस आए? केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, जो गृह मंत्री भी हैं, को इस मामले में इस्तीफा दे देना चाहिए।
हम बिहारवासी छठ को पूरी श्रद्धा से मनाते हैं- Rohini Acharya
छठ विवाद पर रोहिणी आचार्य ने कहा, "क्या उनकी आस्था हमसे ज़्यादा है? क्या उनके घर में छठ मनाया जाता है? हमारी मां बचपन से छठ मनाती आ रही हैं। सभी बिहारी छठ मनाते हैं।" "कोई बाहर से बिहार आकर बिहारियों को गालियां देकर चला जा रहा है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि यहां के बिहारी भाई-बहन ये सब कैसे सुन रहे हैं। क्या वो आकर हमें बताएंगे कि हमें छठ कैसे मनाना चाहिए?

